शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shivpal Singh Yadav
Written By अवनीश कुमार
Last Updated :लखनऊ/ इटावा , बुधवार, 3 मई 2017 (09:07 IST)

पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ धरने पर शिवपाल

पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ धरने पर शिवपाल - Shivpal Singh Yadav
लखनऊ/ इटावा। उत्तरप्रदेश के इटावा में मंगलवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक शिवपाल सिंह यादव एक थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। शिवपाल के धरने पर बैठने की खबर जैसे ही उनके समर्थकों को लगी तो उन्होंने भी थाने का घेराव कर लिया और साथ में धरने पर बैठ गए।
 
इसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों को लगने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंच गए और किसी प्रकार से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक शिवपाल सिंह यादव को मनाकर शांत किया लेकिन शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी, तब तक वे नहीं मानने वाले। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक शिवपाल सिंह यादव पुलिस द्वारा लोगों के उत्पीड़न के खिलाफ इटावा के बैदपुरा थाना परिसर में धरने पर बैठे गए हैं। शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि भाजपा के गुंडों से मिलकर पुलिस स्थानीय लोगो का उत्पीड़न कर रही है जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और जनता को न्याय दिलाने के लिए धरना दिया गया। जब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, मैं यहां से नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा कि यदि उत्पीड़न न रुका तो वे मामले को आगे ले जाएंगे।
ये भी पढ़ें
आतंकवादियों ने अदालत परिसर पर तैनात पुलिसकर्मियों की राइफलें छीनीं