शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shivpal Akhilesh relation
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: लखनऊ , गुरुवार, 15 मार्च 2018 (15:13 IST)

हट रही है चाचा-भतीजे के बीच की दीवार

हट रही है चाचा-भतीजे के बीच की दीवार - Shivpal Akhilesh relation
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर में जीत का डंका बजा चुकी समाजवादी पार्टी को एक तरफ जहां बधाई देने वालों का तांता लगा है, वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपालसिंह यादव ने भी नरम रुख अख्तियार कर लिया है। शिवपाल ने ट्विटर के माध्यम से भतीजे अखिलेश यादव और पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी। 
 
शिवपाल सिंह यादव ने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक विजय पर फूलपुर एवं गोरखपुर संसदीय क्षेत्र की जनता, समाजवादी पार्टी के कुशल नेतृत्व, कर्मठ कार्यकर्ताओं एवं विजयी प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई। कड़ी मेहनत व सामाजिक न्याय की साझी जमीन पर लिखी गई यह खूबसूरत कहानी मील का पत्थर साबित हो, ऐसी मंगलकामना।
 
इस ट्‍वीट के माध्यम से बधाई देने के बाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अंदर ही अंदर एक दूसरे से यह कहते नजर आ रहे हैं चलो कम से कम चाचा और भतीजे की बीच बड़ी दीवार अब शायद धीरे-धीरे हट रही है।
 
इसके पीछे की मुख्य वजह यह भी बताई जा रही है कि इटावा में होली कार्यक्रम के दौरान परिवार के सभी सदस्य अपने घर में मौजूद थे। इसी दौरान मुलायमसिंह के छोटे भाई शिवपाल भी जैसे ही वहां पहुंचे तो अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल का आगे बढ़कर अभिनंदन किया और पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि शायद चाचा-भतीजे के बीच बड़ी दीवार अब खत्म हो रही है।
ये भी पढ़ें
दमदार फीचर्स के साथ आया Honda Activa 5G, जानिए कीमत