मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Shankaracharya Jayendra Saraswathi acquitted
Written By
Last Modified: चेन्नई , शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (16:24 IST)

शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती हत्या के आरोप से बरी

शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती हत्या के आरोप से बरी - Shankaracharya Jayendra Saraswathi acquitted
तमिलनाडु के एक सत्र न्यायालय ने कांची कामकोटि मठ के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती समेत सभी नौ आरोपियों को सबूत के अभाव में वर्ष 2002 के हत्याकांड में शुक्रवार को बरी कर दिया।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राजामणिकम ने लेखा परीक्षक राधाकृष्णन की हत्या के मामले में सुनवाई के बाद सभी आरोपियों को बरी करते हुए कहा कि अभियोजन पक्ष इस मामले में कोई ठोस सबूत पेश नहीं कर पाया। 
 
फैसले के समय जयेन्द्र सरस्वती समेत सभी नौ आरोपी अदालत में मौजूद थे। पुलिस ने शंकराचार्य की सुनवाई के दौरान उपस्थित होने के मद्देनजर अदालत परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एनके सिंह को मिला जापान का प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अवॉर्ड