• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Shah Faizal
Written By
Last Updated : रविवार, 4 अगस्त 2019 (20:54 IST)

शाह फैजल ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की

Shah Faizal। शाह फैजल ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की, नहीं हटाया है राज्य ध्वज - Shah Faizal
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी से राजनेता बने शाह फैजल ने लोगों से सचिवालय तथा अन्य सरकारी इमारतों से राज्य के झंडे को हटाने की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की।
 
शाह फैजल ने शनिवार को कहा कि श्रीनगर में सचिवालय पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ राज्य का झंडा फहरा रहा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं इस समय सचिवालय के बाहर खड़ा हूं और अभी भी सचिवालय पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ राज्य का झंडा भी फहरा रहा है। अफवाहों पर ध्यान न दें।
 
उल्लेखनीय है कि घाटी में सभी सरकारी इमारतों से राज्य के झंडे को उतारने की अफवाहें फैल रही है। इसी तरह से राज्य पुलिस के जवानों द्वारा अपनी सर्विस रिवॉल्वर को थाने में जमा कराने की अफवाह फैली थी जिसका बाद में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुनीर अहमद खान ने खंडन किया था। खान ने कहा था कि इस तरह का कोई आदेश नहीं जारी किया गया है। (वार्ता)
(सांकेतिक चित्र)