महाराष्ट्र से लाई गई बाघिन जीनत को सिमिलिपाल अभयारण्य में छोड़ा
Simlipal Sanctuary Odisha News : ओडिशा के सिमिलिपाल बाघ अभयारण्य के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी बाघ अभयारण्य से लाई गई बाघिन 'जीनत' को आज सोमवार को यहां उसके बाड़े से वन में छोड़ दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी बाघ अभयारण्य से इससे पहले 'जमुना' नाम की बाघिन को ओडिशा लाया गया था और उसे भी सिमिलिपाल बाघ अभयारण्य में छोड़ा गया था।
सिमिलिपाल अभयारण्य के क्षेत्र निदेशक प्रकाश चंद गोगिनेनी ने कहा कि बाघिन जीनत को रविवार रात उत्तरी संभाग के मुख्य क्षेत्र में छोड़ा गया। शाम में बाड़े का द्वार खोले जाने के बाद वह रात 9.30 बजे उससे बाहर निकल गई। अधिकारी ने बताया कि बाघिन पर सिमिलिपाल उत्तर संभाग की 3 टीमें लगातार नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब दोनों बाघिन सिमिलिपाल अभयारण्य में मुक्त रूप से घूम रही हैं।
ओडिशा के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) सुशांत नंदा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि बाघिन जीनत को आज उसके बाड़े से मुक्त कर दिया गया। सिमिलिपाल में इस नई सदस्य के आने से आनुवांशिक विविधता को बढ़ावा मिलेगा।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour