शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Salman Khan, Jodhpur court
Written By

सलमान को शिकार मामले में व्यक्तिगत पेशी से मिली छूट

Salman Khan
जोधपुर। एक स्थानीय अदालत ने काले हिरण के शिकार के मामले में बुधवार को सिने अभिनेता सलमान खान और अन्य सह आरोपियों को व्यक्तिगत पेशी से छूट दे दी। अब इस मामले की सुनवाई 27 जनवरी को होगी।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जिला) दलपत सिंह राहपुरोहित ने सलमान खान और अन्य 4 सह आरोपियों सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे को बुधवार को अपने बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था। उनके खिलाफ दर्ज यह मामला वर्ष 1998 में कांकाणी गांव में 2 काले हिरणों के कथित शिकार से संबंधित है।
 
बचाव पक्ष के वकील केके व्यास ने कहा कि अदालत में बुधवार को पेशी से छूट की मांग करने वाले सभी आरोपियों की ओर से हमने संयुक्त आवेदन दिया था और अदालत ने इसकी इजाजत दे दी। अदालत ने मामले को 27 जनवरी के लिए सूचीबद्ध किया है।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अदालत में फिल्मी कलाकारों को पर्याप्त सुरक्षा देने में असमर्थता जताई थी और इसके पीछे तर्क दिया था कि इसी दिन मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी गणतंत्र दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में शरीक होने के लिए शहर में हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
काबिल : फिल्म समीक्षा