मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. punjab police thwarted a possible attack and arrested two persons with huge amount of rdx recovered in naushehra tarntaran
Written By
Last Modified: रविवार, 8 मई 2022 (21:34 IST)

पंजाब में सीरियल ब्लास्ट की खौफनाक साजिश नाकाम, तरनतारन में भारी मात्रा में RDX बरामद

पंजाब में सीरियल ब्लास्ट की खौफनाक साजिश नाकाम, तरनतारन में भारी मात्रा में RDX बरामद - punjab police thwarted a possible attack and arrested two persons with huge amount of rdx recovered in naushehra tarntaran
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने रविवार को एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए तरनतारन जिले के एक गांव में करीब 1.5 किलोग्राम आरडीएक्स से भरा एक विस्फोटक उपकरण बरामद किया और 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस ने कहा कि काले रंग के धातु के डिब्बे में पैक और 2.5 किलोग्राम से अधिक वजन वाले आईईडी को टाइमर, डेटोनेटर, बैटरी और शार्पनेल से भी लैस किया गया था। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी और बरामदगी के चलते सीमावर्ती राज्य में संभावित आतंकवादी हमला टल गया।
 
इससे तीन दिन पहले पंजाब पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर हरियाणा पुलिस ने करनाल में चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से धातु के डिब्बे में भरे (ढाई-ढाई किलो के) तीन आईईडी बरामद हुए थे।
पुलिस ने कहा कि रविवार को जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान अमृतसर के अजनाला में गुज्जरपुरा निवासी बलजिंदर सिंह उर्फ बिंदू (22) और अजनाला के निवासी जगतार उर्फ जग्गा (40) के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ें
Jill Biden Ukraine Visit : अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन के अचानक यूक्रेन दौरे से खलबली, जेलेंस्की की पत्नी के साथ स्कूल पहुंचीं