पुणे में परिवार हादसे का शिकार, डैम में डूबी कार
पुणे। पुणे में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया। यहां 15 अगस्त को छुट्टी मनाने गया गया परिवार एक बड़े हादसे का शिकार हो गया।
यह परिवार 15 अगस्त को डैम पर छुट्टी मनाने के लिए गया था, लेकिन उनकी कार का टायर फटने से कार बेकाबू हो गई और सीधे डैम में गिर गई। इसमें एक महिला की मौत हो गई। महिला के पति और उसके बेटे को बचा लिया गया है।