शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. mulethi powder face pack for skin tightening
Written By

Skin Tightening Tips: मुलेठी पाउडर का फेस पैक स्किन को करें टाइट

Skin Tightening Tips: मुलेठी पाउडर का फेस पैक स्किन को करें टाइट - mulethi powder face pack for skin tightening
चेहरे पर काली झाइयां, झुर्रियां, डार्क सर्कल्‍स आपकी खूबसूरती में बदसूरती के दाग पड़ने लगते हैं। इसके बाद आप कितने भी क्रीम पाउडर लगा लें आपको किसी तरह से आराम नहीं  मिलेगा। या थोड़ी देर में ही क्रीम पाउडर भी खत्‍म हो जाता है। लेकिन नानी मां का एक नुस्खा है जो आपकी त्‍वचा का ग्‍लो भी बढ़ाएगा और स्किन को टाइट भी करेगा। तो आइए जानते हैं मुलेठी पाउडर के फेस पैक के बारे में कैसे बनता है और कैसे लगाएं और फायदे -
 
मुलेठी पाउडर का फेस पैक कैसे बनाएं 
 
सामग्री - 2 चम्‍मच मुलेठी पाउडर, शहद (अगर स्किन ड्राई है तो शहद नहीं मिलाएं) और गुलाबजल।
 
विधि - तीनों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें और चेहरे पर लगा लें। ध्‍यान रहे इसे लगाने के बाद कोई हलचल नहीं करें। इसे लगाकर सो जाए। जब तक वह पूरी तरह से सूख नहीं जाता  है। सप्‍ताह में दो बार इस फेस पैक को लगाएं। 
 
मुलेठी फेस पैक के फायदे 
 
- डेड स्किन को निकालता है। 
-स्किन पोर्स को साफ करता है। 
-स्किन टाइट होती है। 
-फुंसी, पिंपल और मुहांसों से छुटकारा मिलता है। 
- स्किन की गहराई तक सफाई करता है।