शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. 3 homemade mask for wrinkles on forehead
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अगस्त 2021 (10:44 IST)

Skin Tips: माथे पर बढ़ रही लकीरों को हटाएंगे ये होममेड मास्क

Skin Tips: माथे पर बढ़ रही लकीरों को हटाएंगे ये होममेड मास्क - 3 homemade mask for  wrinkles on forehead
बिजी लाइफ के दौरान त्वचा का ख्याल नहीं रख पाते हैं। लेकिन जब कहीं जाना होता है तब हमें अपनी स्किन का ख्याल आता है, पर उस वक्त कोई उपाय नहीं सूझता है और बेकार मूड से फंक्शन में जाना पड़ता है। कोई बात नहीं अब भी केयर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे माथे पर आ रही चिंता की लकीरों को हटाए कुछ ही दिनों में।

1.गाजर और अंडे का पैक

गाजर में मौजूद तत्व बीटा कैरोटीन, आयोडीन झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही अंडे में भी पोषक तत्‍व मौजूद होते हैं जो त्वचा में कसावट पैदा करते हैं। गाजर को मिक्सी में किस लें और एग व्हाइट को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। इसके बाद चेहरे पर चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। हफ्ते में कम से कम दो बार इस पैक का जरूर इस्तेमाल करें।

2. ऑलिव ऑयल और शहद

माथें पर उभरने वाले लकीरे आपकी खूबसूरती कम कर देती है। लेकिन 1 चम्‍मच शहद और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल लें। दोनों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। इसके बाद रात को सोने से पहले सिर पर लगा लें।सुबह उठकर मुंह को धो लें । हफ्ते में 2 या 3 बार ऐसा करें। कुछ ही दिन में आराम मिल जाएगा।

3. कोको पाउडर और ऑलिव ऑयल

माथे पर दिखती लकीरे आपको बहुत जल्‍दी शर्मिंदा करा देती है। लेकिन अब नहीं होना पड़ेगा। 1 चम्‍मच कोको पाउडर और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल लें। दानों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। इसके बाद चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा लें। फिर नॉर्मल पानी से धो लें। कुछ ही दिन में आराम मिल जाएगा।