शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Protest of Panchayat Ward Secretaries in Patna
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (17:57 IST)

पटना में पंचायत वार्ड सचिवों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना में पंचायत वार्ड सचिवों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Protest of Panchayat Ward Secretaries in Patna
पटना। अपने बकाया वेतन और नौकरी स्थाई करने की मांग को लेकर बीते 15 दिसंबर से पटना में धरने पर बैठे पंचायत वार्ड सचिव पुलिस के काफी समझाने के बाद भी अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद जब उन पर पानी की बौछार की तो पथराव शुरू हो गया, जिससे बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

खबरों के अनुसार, सुबह सैकड़ों की संख्या में पंचायत वार्ड सचिवों ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया। वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने लिए आंसूगैस के गोले भी छोड़े।

पंचायत वार्ड सचिवों के समर्थन में जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, तेजस्वी यादव और चिराग पासवान भी धरनास्थल पर पहुंचे थे।

पटना में सुबह से प्रशासन प्रदर्शनकारियों से बीजेपी दफ्तर के सामने से हटने के लिए कह रहा था, लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से गरदली बाग में थे, लेकिन सरकार ध्यान नहीं दे रही है।
File photo