बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Prize of 51 lakhs on Masood Azhar head
Written By
Last Modified: मेरठ , मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 (14:28 IST)

भाजपा नेता ने किया ऐलान, मसूद अजहर का सिर कलम करने पर 51 लाख का इनाम

Masood Azhar
मेरठ। भाजपा के तेज तर्रार नेता एवं प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने पाकिस्तान के आतंकवादी मसूद अजहर का सिर कलम करके भारत में लाने वाले को 51 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। 
 
भाजपा नेता के अनुसार इसमें 11 लाख रुपया उनकी खुद की तरफ से और 40 लाख रुपया जनता से एकत्रित करके दिया जाएगा।
 
विवादास्पद बयानों के लिए जाने जाने वाले भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा कि हाल के आंतकी हमले में जिस तरह भारतीय जवान शहीद हुए हैं उसे लेकर पूरा देश शोक के साथ ही गुस्से में है। उन्होंने कहा कि देश को प्रधानमंत्री पर भरोसा है कि वह पाकिस्तान द्वारा पोषित आंतकवाद की इस शर्मनाक घटना का मुहंतोड़ जवाब देंगे।
 
भाजपा नेता के अनुसार भाजपा प्रकोष्ठ द्वारा व्यापारियों से धन एकत्र कर उससे शहीद सैनिकों के परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जलवायु परिवर्तन से गर्मियों में आ सकते हैं तूफान, मौसम होगा बेहद गर्म