• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. police arrest woman who allegedly trapped bjp mp from gujarat
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 2 मई 2017 (12:10 IST)

इस सुंदरी के जाल में फंसे भाजपा सांसद, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

इस सुंदरी के जाल में फंसे भाजपा सांसद, अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल - police arrest woman who allegedly trapped bjp mp from gujarat
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक महिला को गिरफ्तार कर लिया जिसने भाजपा के एक सांसद को अपने जाल में फांस कर उनसे पांच करोड़ रुपए की मांग की थी।
 
गुजरात के वलसाड से सांसद केसी पटेल ने पिछले सप्ताह पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद महिला ने शहर की एक अदालत का दरवाजा खटखटाया और दावा किया कि पुलिस ने सांसद के खिलाफ दुष्कर्म की उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं की।
 
महिला ने दावा किया कि सांसद ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया, वहीं पटेल ने दावा किया कि उन्हें कोई नशीला पदार्थ देकर उनके अश्लील वीडियो बनाए गए और तस्वीरें खींची गईं।
 
पटेल का आरोप है कि महिला ने किसी काम से उन्हें गाजियाबाद में किसी जगह बुलाया था जहां उसने उन्हें सॉफ्ट ड्रिंक दिया जिसमें कोई नशीला पदार्थ मिला हुआ था।
 
पुलिस के मुताबिक महिला को गाजियाबाद में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि पता चला है कि महिला पहले भी इस तरह घटनाओं में लिप्त रही है।
 
सांसद ने दावा किया कि महिला ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वह उसे पांच करोड़ रुपए नहीं देते तो उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराएगी। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
खौफ! हाईवे पर सांप का हमला, और... (वीडियो)