मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. PM Housing Scheme
Written By
Last Modified: लखनऊ , सोमवार, 8 मई 2017 (14:30 IST)

अखिलेश सरकार की अनदेखी के चलते पीएम आवास योजना में पीछे रह गया यूपी

अखिलेश सरकार की अनदेखी के चलते पीएम आवास योजना में पीछे रह गया यूपी - PM Housing Scheme
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को कहा कि पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार द्वारा गरीबों की अनदेखी के चलते 'पीएम आवास योजना' में उत्तरप्रदेश सबसे पीछे है।
 
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत आमजन को मकान मुहैया कराने के मकसद से केंद्र सरकार ने 1-2 नहीं बल्कि 13 बार पत्र लिखा लेकिन सूबे की पूर्व की सपा सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। 
 
शुक्ला ने कहा कि अपनी ब्रांडिंग करने में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जनता का दुख-दर्द याद नहीं रहा। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार में कोई भी बिना मकान के नहीं रहेगा।
 
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार की गरीबों के प्रति अनदेखी के कारण पीएम आवास योजना में यूपी सबसे पीछे है। शुक्ला ने कहा कि योगी सरकार का उत्तरप्रदेश के प्रत्येक परिवार के पास 2022 तक मकान का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार के समय यूपी से सबसे कम 11,000 प्रस्ताव भेजे गए।
 
एक सर्वे के मुताबिक उत्तरप्रदेश में मौजूदा समय में करीब 29.22 लाख मकानों की आवश्यकता है। योगी सरकार ने अगले 2018 तक 6 लाख भवन बनाने का निर्णय लिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत कर रहा चीन के सैन्य विकास की बढ़ा-चढ़ाकर व्याख्या