बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Permission to build a house will be given only after planting saplings in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 जून 2021 (22:02 IST)

MP : पौधा लगाने पर ही मिलेगी मकान बनाने की अनुमति

MP : पौधा लगाने पर ही मिलेगी मकान बनाने की अनुमति - Permission to build a house will be given only after planting saplings in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्य प्रदेश में भवन निर्माण की अनुमति हासिल करने के लिए अब भवन बनाने वाले को एक पौधा लगाना होगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को घोषणा की, अब भवन निर्माण की अनुमति इसी शर्त पर दी जाएगी कि मकान बनाने वाला व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाएगा।

नगर निगम हो, नगर पालिका, नगर पंचायत अर्थात जिस भी स्तर का नगरीय निकाय हो भवन निर्माण की अनुमति के लिए पौधा लगाने की शर्त अनिवार्य होगी। घर पर जगह न होने की स्थिति में पार्क या सार्वजनिक स्थल पर पौधा लगाना और उसकी सुरक्षा करना आवश्यक होगा।

उन्होंने कहा कि यह शर्त प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले आवासों पर भी लागू रहेगी। मुख्यमंत्री के अनुसार, घरों के अलावा स्कूल, पंचायत भवन, खेत आदि में पेड़ लगाए जाएंगे, सरकारी भवनों और कार्यालयों के लिए भी यह शर्त रहेगी।

मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में जितने फ्लेट बनेंगे, उतने पेड़ बिल्डर को लगाने होंगे। सभी शासकीय, गैर-शासकीय भवनों के निर्माण में पेड़ लगाने की शर्त जोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्ति स्व-प्रेरणा से भी पेड़ लगाएंगे, क्योंकि पर्यावरण सुधार हमारे लिए नारा नहीं मंत्र है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
घर-घर राशन योजना पर आमने-सामने मोदी सरकार और केजरीवाल