• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Peeragadhi fire accident firemen check Arvind Kejriwal
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अगस्त 2020 (19:49 IST)

दिल्ली : पीरागढ़ी आग हादसे में शहीद दमकलकर्मी अमित के परिवार को CM केजरीवाल ने दिया 1 करोड़ का चेक

दिल्ली : पीरागढ़ी आग हादसे में शहीद दमकलकर्मी अमित के परिवार को CM केजरीवाल ने दिया 1 करोड़ का चेक - Peeragadhi fire accident firemen check Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीरागढ़ी क्षेत्र में 2 जनवरी को एक बैटरी की फैक्टरी में लगी आग में फंसे लोगों की जान बचाने के दौरान शहीद हुए दमकलकर्मी अमित कुमार के परिवार से मुलाकात कर उन्हें 1 करोड़ रुपए की सम्मान राशि का चेक दिए।

केजरीवाल ने कहा कि अमित कुमार ने अपनी जान की बाजी लगाकर आग में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की थी। पूरा देश और दिल्ली शहर उनका आभारी है। जिस तरह से लोगों को बचाने के लिए उन्होंने अपनी जान गंवा दी, उनके इस तरह जाने का हम सभी को बहुत ज्यादा दु:ख है। ऐसे जांबाज लोगों की वजह से ही हमारी दिल्ली सुरक्षित है। दिल्ली में जब भी कहीं आग लगती है, तो हमारे फयरमैन दिलेरी के साथ लोगों की जान बचाने की कोशिश करते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम दिल्ली के पीरागढ़ी क्षेत्र में 2 जनवरी को एक बैटरी की फैक्टरी में आग लग गई थी। इमारत का एक हिस्सा गिरने से दमकलकर्मी अमित कुमार का निधन हो गया। अमित कुमार 10 जून 2019 को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद दमकलकर्मी (फायर फाइटर) के तौर पर दिल्ली अग्निशमन सेवा में शामिल हुए थे। मीतनगर के रहने वाले बालियान कीर्तिनगर दमकल केंद्र में तैनात थे। उनके घर में उनकी पत्नी, माता-पिता, एक छोटा भाई और दो छोटी बहनें हैं।
 
अरविंद केजरीवाल ने शहीद दमकलकर्मी अमित कुमार के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी थी। उन्होंने अमित के परिवार को 1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था।