गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Parked Scorpio With Cop On Passenger Seat Rolls Down A Slope To Crush Sanitation Worker At Work In MPs Sagar
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मई 2024 (18:04 IST)

बिना ड्राइवर दौड़ने लगी पुलिस की स्कार्पियो, सफाईकर्मी को कुचला

बिना ड्राइवर दौड़ने लगी पुलिस की स्कार्पियो, सफाईकर्मी को कुचला - Parked Scorpio With Cop On Passenger Seat Rolls Down A Slope To Crush Sanitation Worker At Work In MPs Sagar
सागर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कार बिना ड्राइवर के ही सड़क पर दौड़ने लगी और एक व्यक्ति को घायल कर दिया। स्कार्पियों में 2 पुलिसकर्मी भी सवार थे। मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें 2 इंस्पेक्टर सवार थे। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना सागर की बताई जा रही है। 
 
खबरों के मुताबिक पुलिस की एक एसयूवी अचानक ढलान से लुढ़कते हुए आगे बढ़ने लगी। रफ्तार तेज होने के बाद इसने सड़क की सफाई कर रहे एक सफाई कर्मचारी को टक्कर मार दी। कार सफाई कर्मचारी के ऊपर से गुजर गई और एक दीवार से टकरा गई। दीवार से टकराने के बाद कार रुक गई और उसमें से एक अधिकारी को बाहर निकलते देखा जा सकता है।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक देवरी थाना प्रभारी रोहित डोंगरे और महिला थाना प्रभारी आनंद सिंह खाना खाने एक होटल में गए थे। घटना के वक्त गाड़ी में इंस्पेक्टर आनंद सिंह, ड्राइविंग सीट के बगल की सीट पर बैठे थे जबकि ड्राइवर इंस्पेक्टर रोहित डोंगरे के साथ होटल में था। ढलान पर खड़ी गाड़ी अचानक लुढ़कने लगी और सफाई कर रहे सफाईकर्मी पर चढ़ गई। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
बिहार में भीषण गर्मी, कई स्कूली छात्र हुए बेहोश, पारा 47 के पार