सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Panneerselvam writes to bank, says no one can access AIADMK funds
Written By
Last Updated :चेन्नई , गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (11:54 IST)

अन्नाद्रमुक में नहीं थमा बवाल, पनीरसेल्वम ने बैंकों को लिखा खत, बोले...

अन्नाद्रमुक में नहीं थमा बवाल, पनीरसेल्वम ने बैंकों को लिखा खत, बोले... - Panneerselvam writes to bank, says no one can access AIADMK funds
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने बुधवार को इस बात पर जोर दिया कि वह अभी भी अन्नाद्रमुक कोषाध्यक्ष हैं। पनीरसेल्वम ने यहां स्थित दो बैंकों को पत्र लिखकर कहा कि वे किसी अन्य को पार्टी के खातों को संचालित नहीं करने दें। अन्नाद्रमुक महासचिव वीके शशिकला और मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के बीच जारी जुबानी जंग के दौरान बीते तीन दिन से तमिलनाडु से दूर रह रहे तमिलनाडु के राज्यपाल सी विद्यासागर राव चेन्नई जाएंगे।
 
पनीरसेल्वम ने यहां मैलापोर क्षेत्र स्थित दोनों बैंकों, करूर व्यासा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया, के मुख्य प्रबंधकों को संबोधित किया गया था। उन्होंने आगे कहा कि पार्टी संविधान का नियम 20 कहता है कि पार्टी महासचिव पार्टी के प्राथमिक सदस्यों द्वारा चुना जाएगा।
 
उन्होंने पत्र में लिखा है कि जयललिता की निधन के बाद खाली हुआ अन्नाद्रमुक महासचिव का पद अभी भी खाली है क्योंकि उपरोक्त पद के लिए चयन पार्टी संविधान के नियम 20, उपखंड दो के तहत अभी होना बाकी है।

चेन्नई लौटने के राज्यपाल के निर्णय से यह अटकलें लगने लगी है कि क्या वह शशिकला को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के लिए लौट रहे हैं। शशिकला ने बगावत करने वाले पनीरसेल्वम के खिलाफ अन्नाद्रमुक विधायकों को अपने पाले में कर लिया है जबकि पनीरसेल्वम ने विधायकों के अपने साथ होने का दावा किया है। (भाषा)