सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pakistani Ranger, Sniper Fire,
Written By सुरेश एस डुग्गर

पाकिस्तानी रैंजर्स के 'स्नाइपर फायर' से भारतीय सेना के 2 जवान शहीद

पाकिस्तानी रैंजर्स के 'स्नाइपर फायर' से भारतीय सेना के 2 जवान शहीद - Pakistani Ranger, Sniper Fire,
श्रीनगर। पाकिस्तानी रैंजरों द्वारा जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर और उरी सेक्टर में पिछले 24 घंटों में 'स्नाइपर फायर' से किए गए विस्फोटों में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। 
 
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक एक विस्फोट में सिपाही पुष्पेंद्र कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्होंने कहा कि 20 जाट रेजिमेंट से संबंधित पुष्पेंद्र कुमार ने बाद में 92 बेस कैंप के  बदामी बाग अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुष्पेंद्र उत्तर प्रदेश के मधुरा में रहने वाले थे। वे घुसपैठ रोकने की कोशिश कर रहे थे। 
 
अधिकारी ने बताया कि उरी सेक्टर में हुए अन्य विस्फोट में 4 गढ़वाल राइफल्स के कुलदीप सिंह रावत की मौत हो गई।  श्रीनगर स्थित सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) के लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट और अधिकारियों ने सिंह को सर्वोच्च बलिदान के लिए सलामी दी और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने बताया कि यहां के बदामी बाग सेना मुख्यालय में मंगलवार को सिंह की श्रद्धांजलि दी जाएगी। 
ये भी पढ़ें
स्वतंत्रता बरकरार रखने के लिए रुका नहीं है कुर्बानियों का सिलसिला