शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. One killed in stampede
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 सितम्बर 2019 (17:32 IST)

सीएम योगी को देखने की मची होड़, भगदड़ में एक की मौत, 2 घायल

Helicopter landing
अंबेडकरनगर। शनिवार को जिले में भावी योजनाओं का शिलान्‍यास करने पहुंचे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए लोगों के बीच उनको देखने की होड़ में अचानक भगदड़ मच जाने से एक सफाई कर्मचारी की दबने से मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए।

खबरों के मुताबिक, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ आज दोपहर जलालपुर क्षेत्र में भावी योजनाओं का शिलान्‍यास करने पहुंचे थे। जब मुख्‍यमंत्री योगी का हेलीकॉप्‍टर लैंडिंग कर रहा था, तभी वहां उन्‍हें देखने पहुंची भीड़ में भगदड़ मच गई जिससे सफाईकर्मी सुरेश कुमार गिर गया और दबने से उसकी मौत हो गई। इस दौरान 2 लोगों के घायल होने की भी खबर है।
ये भी पढ़ें
औरंगाबाद बना देश का पहला स्मार्ट औद्योगिक शहर, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन