• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. building collapse in ahmedabad
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (16:30 IST)

अहमदाबाद में 3 मंजिला इमारत गिरी, 1 की मौत, कई लोग फंसे

ahmedabad
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर के अमरायवाड़ी क्षेत्र में गुरुवार को एक तीन मंजिला इमारत के धराशायी होने से मलबे में कई लोग फंस गए। इस हादसे में एक व्यक्ति के मरने की खबर है। 
 
इस बीच, खबर है कि 7 सात लोगों को मलबे से सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि कुछ अन्य लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। घायलों को निकट के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी था। 
 
उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में खेड़ा में भी 3 मंजिला इमारत धराशायी हो गई थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी।

चित्र सौजन्य : ट्विटर
ये भी पढ़ें
एक ही राह पर सिंधिया और सिंघार, कांग्रेस में अध्यक्ष पर जारी घमासान