हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गई। चारों ओर धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं, वहीं स्थानीय लोगों द्वारा भी घायलों की मदद की जा रही है।
बताया जा रहा है यह हादसा एक दुकान में रखे सिलेंडर में आग लगने की वजह से हुआ। इस आग की चपेट में पास में मौजूद एक पटाखा फैक्टरी भी आ गई। इसके चलते यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।