ओडिशा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 96 फीसदी से ज्यादा छात्र रहे सफल
Odisha Board 10th Result Declared : ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE) ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं और इम्तिहान में 96.07 फीसदी विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.73 फीसदी रहा जबकि 95.39 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।
बीएसई के मुताबिक, इस साल परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.73 फीसदी रहा जबकि 95.39 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। कम से कम 2,644 स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।
बीएसई ने राज्य ओपन स्कूल सर्टिफिकेट (एसओएससी) परीक्षा और मध्यमा परीक्षा के परिणाम भी घोषित किए। एसओएससी में करीब 59.88 फीसदी और 98.12 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं। ओडिशा में वार्षिक हाईस्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी) परीक्षा 2024 बीस फरवरी से चार मार्च तक आयोजित की गई थी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour