• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. No decision yet on 5% Muslim quota in Maharashtra
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (18:26 IST)

महाराष्ट्र में 5% मुस्लिम कोटे पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ : एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में 5% मुस्लिम कोटे पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ : एकनाथ शिंदे - No decision yet on 5% Muslim quota in Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से मुसलमानों को 5 प्रतिशत कोटा प्रदान करने के राकांपा नेता एवं मंत्री नवाब मलिक के बयान के कुछ ही देर बाद वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
 
शहरी विकास मंत्री और वरिष्ठ शिवसेना नेता शिंदे ने कहा कि सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के नेता चर्चा करने के बाद इस मुद्दे पर कोई फैसला लेंगे।  
 
इससे पहले अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक ने विधान परिषद में घोषणा की थी कि सरकार ने शैक्षिक संस्थानों में मुसलमानों को 5 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने का प्रस्ताव किया है। शिंदे ने विधानसभा परिसर के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उन्हें घोषणा की जानकारी नहीं है।
 
उन्होंने कहा, ‘एमवीए के नेता एक साथ किसी भी समुदाय को आरक्षण देने वाले नीतिगत फैसलों पर विचार करेंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उचित समय पर उचित निर्णय लेंगे। अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।’