• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Nitin bhai Patel Gujrat BJP
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 मई 2018 (13:50 IST)

गुजरात के उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल के इस्तीफे की अफवाह, कर सकते हैं भाजपा से बगावत

गुजरात के उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल के इस्तीफे की अफवाह, कर सकते हैं भाजपा से बगावत - Nitin bhai Patel Gujrat BJP
-हरीश चौकसी
अहमदाबाद। गुजरात भाजपा की राजनीति इन दिनों गर्माई हुई है। सोशल मीडिया में उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल के इस्तीफे को लेकर अफवाहों का दौर जारी है। यह भी खबर है कि वे निकट भविष्य में भाजपा से भी बगावत कर सकते हैं। हालांकि पटेल ने ट्‍वीट कर अपनी सफाई भी दी है। 
 
खबर तो यह भी चल रही है कि नितिन पटेल को पार्टी से भी निकाला जा सकता है। क्योंकि भाजपा के मुखिया अमित शाह पटेल से नाराज बताए जा रहे हैं। दरअसल, राज्य में भाजपा सरकार के गठन के बाद पसंदीदा पद नहीं मिलने के कारण नाराजी जताई थी। इस बात को लेकर शाह उनसे नाराज चल रहे हैं। 
 
इस बीच, सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज के बीच नितिन पटेल ने ट्वीट कर सफाई दी है कि पिछले कुछ दिनों से उनकी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से अपील करूंगा कि इस तरह की बातों को सत्य नहीं मानें। 

 
गुजरात की वेबसाइट मेरान्यूज डॉट कॉम के मुताबिक नितिन पटेल मुख्‍यमंत्री बनना चाहते हैं। फिलहाल उन्हें उम्मीद के अनुरूप समर्थन नहीं मिल रहा है। इसके मुताबिक अमित शाह के गुजरात आगमन पर नितिन पटेल खुद उन्हें अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा के पिछले वर्ष भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी। इस चुनाव में भाजपा को 99 और कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। 
 
ऐसे में यदि नितिन पटेल भाजपा से कुछ विधायकों या मंत्रियों को तोड़ लेते हैं तो वे कांग्रेस के सहयोग से सरकार बना सकते हैं। हालांकि यह बहुत ही मुश्किल है। 
ये भी पढ़ें
तूतीकोरिन हिंसा के खिलाफ तमिलनाडु बंद का आह्वान, संयंत्र बंद करने का आदेश भी जारी