मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. NCW chief says Karnataka HM should resign
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , मंगलवार, 3 जनवरी 2017 (12:02 IST)

महिलाओं से छेड़छाड़ पर यह क्या बोल गए मंत्री, महिला आयोग नाराज...

महिलाओं से छेड़छाड़ पर यह क्या बोल गए मंत्री, महिला आयोग नाराज... - NCW chief says Karnataka HM should resign
बेंगलुरु में नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ पर प्रतिक्रिया देना कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर को खासा महंगा पड़ गया। इस टिप्पणी पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है। साथ ही आयोग ने उनसे ऐसे बयान पर देश की महिलाओं से माफी मांगने को कहा है।
 
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि गृहमंत्री द्वारा ऐसा बयान कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता। मैं इस मंत्री से सवाल करना चाहती हूं कि क्या भारतीय पुरुष इतने गिरे हुए और कमजोर हैं कि किसी समारोह के दौरान महिलाओं को पश्चिमी कपड़ों में देखकर बेकाबू हो जाते हैं। मंत्री को देश की महिलाओं से माफी मांगकर इस्तीफा दे देना चाहिए।
 
ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि हम (घटना को लेकर) सकते में हैं। हमने इस पर स्वत: संज्ञान लिया और यही हमने गृहमंत्री, प्रदेश पुलिस प्रमुख और मुख्य सचिव को भी भेजा है।
 
बेंगलुरु में नए साल के जश्न के दौरान महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को कहा था कि क्रिसमस और नए साल के जश्न के दौरान ऐसी घटनाएं होती रही हैं। उनके इस बयान से विवाद पैदा हो गया है।  
 
उल्लेखनीय है कि घटना तब हुई जब जश्न के दौरान 1500 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे और उनकी मौजूदगी को ठेंगा दिखाते हुए हुड़दंगियों ने महिलाओं को छूना और उन पर भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया।  
 
परमेश्वर ने कहा कि बेंगलुरु शहर पूरी तरह 'सेफ' है और ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है, इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई हैं।   
 
हमने 25 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाए हैं और उसकी जांच होगी। बेंगलुरु सुरक्षित है, ऐसी घटना हुई इसका मतलब यह नहीं है कि यह शहर सेफ नहीं है। हमारे अधिकारी दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी घटना दोबारा न हो, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है। नए साल और क्रिसमस पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। हम काफी अहतियात बरतते हैं।