बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Naxalite attack in Balaghat of Madhya Pradesh, head constable injured
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मई 2020 (01:01 IST)

मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्‍सली हमला, प्रधान आरक्षक घायल

Naxalite attack
बालाघाट (मप्र)। बालाघाट जिले के ग्राम ठाकुरटोला भानपुर के जंगल में नक्सलियों द्वारा पुलिस दल पर घात लगाकर किए गए हमले में शुक्रवार की सुबह मध्य प्रदेश हॉक फोर्स का एक प्रधान आरक्षक गोली लगने से घायल हुआ है। यह घटना हट्टा पुलिस थाना इलाके में हुई।

लांजी के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नितेश भार्गव ने बताया, चौकी गोदरी से आज सुबह 20 पुलिसकर्मियों का दल रवाना हुआ था। तलाशी के दौरान पुलिस पार्टी पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया। उन्होंने कहा कि इस हमले में मध्य प्रदेश हॉक फोर्स के प्रधान आरक्षक लोकेन्द्र सिंह को गोली लगी है।

उन्हें तुरंत सेंट्रल अस्पताल गोंदिया ले जाया गया, जहां ऑपरेशन के बाद फिलहाल उनकी हालत स्थिर और ठीक है। भार्गव ने बताया कि यह घटना ग्राम ठाकुरटोला भानपुर के जंगल की पहाड़ी की है, जो गोदरी चौकी से लगभग पांच किलोमीटर दूर है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Live update : दुनियाभर में 3 लाख 6 हजार से ज्यादा लोगों की मौत