शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. National Anthem
Written By
Last Modified: चेन्नई , गुरुवार, 12 जनवरी 2017 (12:35 IST)

राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने पर 3 गिरफ्तार

राष्ट्रगान के दौरान खड़े नहीं होने पर 3 गिरफ्तार - National Anthem
चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया, इनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं।

 
मीडिया खबरों के मुताबिक यह घटना चेन्नई के प्लाज्जो सिनेमा हॉल में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार को एक बुल्गेरियन फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक छात्रा समेत 3 लोग राष्ट्रगान के समय खड़े नहीं हुए। इस पर स्क्रीनिंग के आयोजकों और कुछ अन्य लोगों ने नाराजगी जताई तथा उन्हें बाहर जाने के लिए कहा गया। लेकिन जब ये लोग बाहर नहीं गए तो कुछ लोगों ने इनके साथ हाथापाई की।
 
फिल्म फेस्टिवल के निदेशक ई. थंगराज ने कहा कि थिएटर के लोग तीनों लोगों को लेकर पुलिस थाने गए। उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि दर्शकों के 2 गुटों के बीच गरमा-गरमी हुई थी। गिरफ्तार किए गए लोगों में कानून की छात्रा श्रीला, उनकी मां और केरल के विनोद शामिल हैं। 
 
पिछले साल 30 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सिनेमाघरों में राष्ट्रगान अनिवार्य किए जाने के बाद से चेन्नई में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले बीते 11 दिसंबर को चेन्नई के ही कासी सिनेमाघर में राष्ट्रगान के दौरान खड़े न होने पर कुछ लोगों के साथ मारपीट की गई थी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सालों से साथ निभा रहे कुत्ते की नम आंखों से निकाली अंतिम यात्रा