• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. MVA protest on badalapur case
Last Updated : शनिवार, 24 अगस्त 2024 (12:54 IST)

बदलापुर कांड पर MVA का प्रदर्शन, क्या बोले शरद पवार?

sharad pawar
MVA protest on badalapur case : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि बदलापुर के एक स्कूल में केजी में पढ़ने वाली 2 बच्चियों के यौन उत्पीड़न की घटना से देश में महाराष्ट्र की छवि खराब हुई है। पवार ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि वह यह भूल गई है कि महिलाओं की सुरक्षा उसकी जिम्मेदारी है।
 
पुणे में मौन प्रदर्शन में शामिल हुए पवार ने कहा कि यदि सरकार सोचती है कि विपक्ष बदलापुर की घटना पर राजनीति कर रहा है तो वह असंवेदनशील है। बदलापुर की घटना से देश में महाराष्ट्र की छवि खराब हुई है।
 
शरद पवार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी की भूमि पर ऐसी घटना हुई है जो महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों के हाथ काट देते थे।
 
उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उनके साथ खड़ी है। यहां तक ​​कि अदालत ने भी हमारे बंद पर रोक लगा दी लेकिन वह हमारी आवाज को दबा नहीं सकती।

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि बाल आयोग के माध्यम से सामने आया है कि 15 लड़कियों पर अत्याचार चल रहा था। संचालक मंडल भाजपा और RSS का है, उन्हें बचाने की कोशिश सरकार कर रही थी, ये स्पष्ट हो गया है। ये सरकार फेल हो चुकी है...सरकार और मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए।
 
ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल में एक सफाईकर्मी ने चार साल की दो बच्चियों का कथित यौन उत्पीड़न किया था, जिसके विरोध में मंगलवार को वहां बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हुआ था। हजारों लोगों ने सड़कों और रेल की पटरियों को अवरुद्ध कर दिया था तथा इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई थी।
 
विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) ने बच्चियों के कथित यौन उत्पीड़न के विरोध में 24 अगस्त को पूरे राज्य में बंद का आह्वान किया था। हालांकि, बंबई उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को राजनीतिक दलों या व्यक्तियों को 24 अगस्त या आगे की किसी तारीख पर प्रस्तावित महाराष्ट्र बंद का आह्वान करने से रोक दिया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
SIT ने विधायक रेवन्ना और पूर्व सांसद प्रज्वल के खिलाफ आरोपपत्र किया दाखिल