गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. होमगार्ड मामला : मंत्री चेतन चौहान ने कहा, नहीं होगा कोई बेरोजगार...
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (10:59 IST)

UP : 41 हजार होमगार्ड घर बैठाए गए, मंत्री चेतन चौहान ने कहा नहीं जाएगी किसी की नौकरी

Chetan Chauhan | होमगार्ड मामला : मंत्री चेतन चौहान ने कहा, नहीं होगा कोई बेरोजगार...
उत्तर प्रदेश में होमगार्ड की ड्यूटी मामले में होमगार्ड विभाग के मंत्री चेतन चौहान ने कहा कि किसी भी होमगार्ड को नहीं निकाला जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी होमगार्ड बेरोजगार नहीं होगा। चौहान ने कहा कि सीमित जवान और कम ड्यूटी के फॉर्मूले से इसका हल निकला है। खबरों के अनुसार, इस महीने में अब तक लगभग 41 हजार होमगार्ड की ड्यूटी समाप्त की जा चुकी है।

खबरों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड विभाग के मंत्री चेतन चौहान का कहना है कि किसी भी होमगार्ड ड्यूटी से नहीं निकाला जाएगा, बल्कि उप्र पुलिस अपने सीमित बजट में 17000 होमगार्ड्स को ड्यूटी पर रख सकती है बाकी 8000 होमगार्ड्स को मुख्यालय से ड्यूटी मिलेगी।

चौहान का कहना है कि पुलिस में निर्धारित बजट के चलते ऐसा निर्णय लिया गया है। पुलिस विभाग में होमगार्ड स्वयं सेवकों को निर्धारित बजट में ड्यूटी दिलाने के लिए डीजीपी ओपी सिंह से बात की गई है। मंत्री ने कहा कि हालांकि अभी पुलिस में होमगार्ड जवानों की ड्यूटी समाप्त किए जाने का कोई औपचारिक पत्र उन्हें अथवा विभाग को नहीं मिला है।

उल्‍लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई में होमगार्ड स्वयं सेवकों का मानदेय पुलिसकर्मियों के समान किए जाने का आदेश दिया था, जिसके बाद शासन ने 23 सितंबर को होमगार्ड स्वयं सेवकों को प्रतिदिन 672 रुपए मानदेय दिए जाने का निर्देश जारी कर दिया था।
ये भी पढ़ें
Live : सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या केस पर आज आखिरी बहस