Last Modified: कोलकाता ,
रविवार, 17 जुलाई 2016 (22:58 IST)
असम में एनडीएफबी-एस के 3 शीर्ष उग्रवादी ढेर
कोलकाता। असम के कोकराझार जिले में सेना और असम पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में रविवार को एनडीएफबी (एस) के 3 शीर्ष उग्रवादियों को मार गिराया।
terrorist
कट्टरपंथी एनडीएफबी (एस) के उग्रवादियों की गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना ने संयुक्त अभियान शुरू किया और संदिग्धों को चुनौती दी जो रविवार को तड़के घने जंगलों से गुजर रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि उग्रवादियों की तरफ से भारी गोलीबारी किए जाने के बाद संयुक्त टीम ने जवाबी र्कारवाई करते हुए गोली चलाई और एनडीएफबी (एस) के 3 शीर्ष उग्रवादियों को मार गिराया।
अधिकारियों ने बताया कि मारे गए उग्रवादियों में से दो की पहचान राहुल बासुमतरी और रितु बासुमतरी के रूप में की गई है। मारे गए उग्रवादियों के पास से चार पिस्तौल, भारी मात्रा में गोला बारूद और हथगोले बरामद हुए हैं। (भाषा)