मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mansarovar Yatra
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 जून 2018 (23:54 IST)

मानसरोवर यात्रा अगले सप्ताह होगी शुरू

मानसरोवर यात्रा अगले सप्ताह होगी शुरू - Mansarovar Yatra
पिथौरागढ़। अगले सप्ताह शुरू हो रही कैलाश मानसरोवर यात्रा के मद्देनजर पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को लखनपुर और नजंग के बीच 3 किलोमीटर के सड़क के हिस्से का निर्माण कार्य करने से दिसंबर तक इस आधार पर रोक दिया है कि इससे श्रद्धालुओं को असुविधा होगी।
 
 
पिथौरागढ़ जिला अधिकारी सी. रविशंकर ने कहा कि लखनपुर और नजंग के बीच वाली सड़क के हिस्से पर हम बीआरओ को दिसंबर तक काम करने की अनुमति नहीं देंगे, क्योंकि इससे कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा में परेशानी होगी। यात्रा की तैयारी बैठक में हिस्सा लेने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसी स्थिति इसलिए पैदा हुई, क्योंकि पिछले 5 माह में बीआरओ ने सड़क निर्माण के लिए कुछ नहीं किया।
 
उन्होंने कहा कि सड़क का यह हिस्सा भारत-चीन सीमा पर घाटियाबगड से लिपुलेख तक 75 किलोमीटर लंबे मार्ग का भाग है। रविशंकर ने कहा कि सितंबर तक यात्रा चलने के बाद उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में चले गए जनजातियों के निचले इलाकों में वापस आने का समय हो जाएगा जिससे दिसंबर तक सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
 
कैलाश मानसरोवर यात्रा अगले सप्ताह शुरू हो रही है और श्रद्धालुओं का पहला जत्था 12 जून को नई दिल्ली से रवाना होकर धारचूला आधार शिविर पर 13 जून को पहुंचेगा। गुंजी के रास्ते में 3 किलोमीटर सड़क का यह हिस्सा पिछले साल नवंबर में भारी भूस्खलन में क्षतिग्रस्त हो गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजनाथ बोले, प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर सतर्क, हारी लड़ाई लड़ रहे हैं माओवादी