शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. manipal university news
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 मई 2018 (15:48 IST)

मणिपाल विवि फैशन शो शोकेस-2018 में दिखी बेस्ट परफारमेंस

मणिपाल विवि फैशन शो शोकेस-2018 में दिखी बेस्ट परफारमेंस - manipal university news
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सवाईमाधोपुर विधायक प्रिंसेज दिया कुमारी थीं तो गेस्ट ऑफ ऑनर छवि राजावत एवं डिजाइनर रोहित कामरा थे। शो में शाम से ही विद्यार्थियों की परफारमेंस को देखने के लिए शहरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला।
 
फैशन शो में डिजाइन डिपार्टमेंट के डिजाइनर्स की ओर से डिजाइन की ड्रेसेज एवं ज्वेलरी को मॉडल पहनकर जब रैम्प पर उतरे तो दर्शक तालियां बजाने से अपने आप को रोक नहीं पाए। सभी ने विद्यार्थियों के कार्य की जमकर तारीफ की।
 
इस अवसर पर सवाई माधोपुर विधायक दीया कुमारी ने विद्यार्थियों के कार्य की सराहना करते हुए विवि परिवार को बधाई दी। छवि राजावत ने इसे अभूतपूर्व बताते हुए टेक्सटाइल इंडस्ट्री के विकास में अहम भागीदारी की बात कही। कामरा ने इस शो को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बताया। 
 
विवि के प्रेसिडेंट, प्रो. जीके प्रभु ने शो की सफलता पर विद्यार्थियों एवं फेकल्टी सदस्यों को बधाई दी। फैशन डिजाइन डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष, डॉ. प्रतिभा मिश्रा ने सभी को धन्यवाद दिया। फैशन शो को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने के लिए अभिमन्युसिंह तोमर की भी सभी ने सराहना की।
एकता, मोनिका शेखावत, प्रतीक्षा जैन, राज गौरव शेखावत, गौतम मेघानी, हर्षिता राजपूत, अपूर्वा सिंह कुमावत, अजयसिंह खंगारोत, सोनाक्षी महरवाल, प्रियंका भाटी, जानवी जैन, शिवानी कारवा, सेजल मुंजाल, सिमरन गोवानी, नेहा शेखावत, श्रुति भाटिया, आकांक्षा भार्गव, आंकाक्षा लखेर, अनिल जैन, अशिका अरोड़ा, दीपशिखा टिक्कीवाल, ईशा गोयल, कमल खत्री, किंजल शर्मा, कृतिका, मनीषा सोनी, मोनिका, प्रियंका भंडारी, सागरिका माथुर, सागरिका सिंघवी, शिवांगी पुगालिया, सिधांशा अग्रवाल, वान्या सेठी, हरमीत कौर, पूजा पारीक, नमिता शर्मा, पूजा आचार्य आदि के बनाए हुए डिजाइन किए ड्रेसेस को पहनकर मॉडल्स ने रैंप पर कैटवॉक किया।