दुबई से डॉन की भाजपा नेता को धमकी, मांगी 10 लाख की रंगदारी
बुलंदशहर। भाजपा विधायक डॉ. अनिता राजपूत से दुबई में रह रहे एक माफिया डॉन द्वारा दस लाख रुपए की रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि डिबाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डॉ. अनिता राजपूत से दस लाख रुपए रंगदारी मांगी गई है। विदेशी नंबर से वाट्सएप मैसेज के जरिये मांगी गई रंगदारी में तीन दिन के भीतर न देने पर परिवार के तीन लोगों की हत्या की धमकी दी गई है। विधायक के पास 19 मई से धमकियां मिल रही है।
धमकियों के बाद विधायक तथा उनका परिवार दहशत में हैं। इस मामले की जांच एसटीएफ तथा साइबर सेल को सौंपी गई है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में डॉ. राजपूत ने कहा है कि दुबई से अली बुद्धेश भाई नामक एक माफिया ने मैसेज में दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी है। मैसेज में उन्होंने कहा कि रंगदारी नहीं देने पर उसके परिवार की हत्या कर दी जाएगी। इतना ही नहीं रंगदारी के लिए वाट्सएप कॉल और ऑडियो रिकार्डिंग भी भेजी गई।
डॉ. राजपूत ने गत सोमवार को बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के बी सिंह तथा एसएसपी गाजियाबाद वैभव कृष्ण से पूरे मामले की लिखित में शिकायत की है। डॉ. अनिता का आवास गाजियाबाद के वैशाली में है।
उन्होंने बताया कि एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने भी संज्ञान लिया है और जांच एसटीएफ तथा साइबर सेल को सौंप दी है। एसएसपी बुलंदशहर ने बताया कि भाजपा विधायक अनिता लोधी ने पूरे प्रकरण की शिकायत की है, जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। (वार्ता)