गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mahashivaratri, Somnath temple, Shiva devotees
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (19:52 IST)

महाशिवरात्रि पर सोमनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता

Mahashivaratri
वड़ोदरा। महाशिवरात्रि के पर्व पर गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में स्थित सोमनाथ मंदिर में आज एक लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन कर चुके हैं। इस अवसर पर नगर में पालकी यात्रा निकाली गई।


श्री सोमनाथ ट्रस्ट के महाप्रबंधक विजय सिंह चावडा ने बताया कि मंदिर के बाहर सुबह चार बजे से ही लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं थीं। इस अवसर पर नगर में पालकी यात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने मंदिर के पास स्थित तीन नदियों- हिरन, कपिला और सरस्वती के मिलन स्थल ‘त्रिवेणी संगम’ में पवित्र स्नान किया।

चावडा ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते मंदिर परिसर और इसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अयोध्या, गोरखपुर और इलाहाबाद में बनेंगे संग्रहालय