• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ludhiana, crime news, extramarital affair
Written By
Last Modified: रविवार, 6 नवंबर 2016 (23:31 IST)

बाप ने की बेटी की गला घोंटकर हत्या

Regional News
लुधियाना। जिले के सहोली गांव में विवाहेतर संबंधों को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी शादीशुदा बेटी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपिंदर सिंह गुमान ने कहा कि पाल सिंह को पता चला कि उसकी बेटी 32 वर्षीय हरप्रीत कौर का एक व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।
 
कौर अपने प्रेमी के साथ कथित तौर पर भागकर हीरन गांव चली गई और सिंह को इस मामले की सूचना उसकी बेटी के सास ससुर ने दी। आरोपी किसी तरह से अपनी बेटी का पता लगाने में सफल रहा और उसे उसके पति के घर वापस ले आया, लेकिन ससुराल वालों ने उसे स्वीकारने से मना कर दिया।
 
पुलिस ने कहा कि बदले के भावना से सिंह ने जूते के फीते से हरप्रीत की गला घोंटकर हत्या कर दी। आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हिलेरी ने बनाई ट्रंप पर 4 प्रतिशत अंकों की बढ़त