शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Lover young man Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: भिंड , मंगलवार, 27 जून 2017 (14:29 IST)

शादी से इंकार करने पर प्रेमी को जिंदा जलाया

शादी से इंकार करने पर प्रेमी को जिंदा जलाया - Lover young man Madhya Pradesh
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक युवक के अपनी प्रेमिका से शादी करने से इंकार करने पर प्रेमिका ने अपने भाइयों के साथ मिलकर युवक को जिंदा जला दिया। लगभग आठ दिन जीवन-मृत्यु से संघर्ष करने के बाद शादीशुदा प्रेमी की ग्वालियर के एक अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने तलाकशुदा प्रेमिका और उसके दोनों भाइयों को गिरफ्तर कर लिया है।
 
मेहगांव पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम आलमपुरा निवासी शादीशुदा युवक अरविन्द नरवरिया (30) का देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पुर निवासी तलाकशुदा महिला गायत्री नरवरिया से प्रेम प्रसंग था। गायत्री ने उस पर शादी का दबाव डाला, जिसके बाद उसने अपने शादीशुदा होने का हवाला देकर शादी करने से इंकार कर दिया। 
 
इससे बेहद गुस्साई गायत्री ने 17 जून की रात अरविन्द को अपने घर बुलाया और गांव से बाहर एक स्थान पर अपने दोनों भाई दीने और गोपाल के साथ मिलकर उस पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। तीनों आरोपी करीब 80 फीसदी तक जल चुके अरविन्द को छोडकर अपने गांव आ गए, जिसके बाद गायत्री ने पुलिस को फोन कर बताया कि गांव के बाहर आग में कोई जल रहा है। 
 
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अरविन्द को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। गंभीर अवस्था में जले अरविंद ने अपने मृत्युपूर्व बयान में पूरी कहानी पुलिस को बताई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए तीनों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
महंगा हुआ सोना, चांदी में 50 रुपए उतरे