• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. कोलकाता के बाजी बाजार में पटाखों की बिक्री में भारी गिरावट, दुकानदार मायूस
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 अक्टूबर 2019 (15:33 IST)

कोलकाता के बाजी बाजार में पटाखों की बिक्री में भारी गिरावट, दुकानदार मायूस

Kolkata's Baji Bazar | कोलकाता के बाजी बाजार में पटाखों की बिक्री में भारी गिरावट, दुकानदार मायूस
कोलकाता। कोलकाता में रुक-रुककर हो रही बारिश और अधिकारियों द्वारा काली पूजा और दिवाली के मौके पर तेज आवाज वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाए जाने के कारण यहां 'बाजी बाजार' (पटाखा बाजार) में पटाखों की बिक्री में भारी गिरावट आई है।
 
'बाजी बाजार' शहर के मध्य भाग में स्थित है, जहां बड़े पैमाने पर आतिशबाजी के सामान मिलते हैं। यह आतिशबाजी बाजार राज्य सरकार की निगरानी में लगाया जाता है। प्रत्येक वर्ष काली पूजा और दिवाली के मौके पर लगभग 1 सप्ताह तक यह बाजार लगता है।
 
बाजी बाजार में दुकान लगाने वाले उमर भाई ने कहा कि ग्राहकों का एक बड़ा तबका 'फुलझुरी' और 'चरखी' जैसे पटाखे खरीदने में दिलचस्पी नहीं रखता है।
 
उन्होंने शुक्रवार को कहा कि मुझे नहीं लगता कि इस बार कुल बिक्री का आंकड़ा 5 लाख रुपए को भी पार कर पाएगा। अगर रविवार तक बारिश रुक भी जाती है तो काली पूजा और दिवाली में केवल 1 दिन बचेगा। हर गुजरते साल के साथ स्थिति और खराब होती जा रही है।
 
बाजी बाजार का आयोजन करने वाले संघ के संयुक्त सचिव सांतनु दत्ता ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल स्टॉलों की संख्या 52 से घटकर 39 रह गई है।
ये भी पढ़ें
हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में की तोड़फोड़