Last Updated : मंगलवार, 22 दिसंबर 2015 (12:22 IST)
कोलकाता में रनवे पर विमान से टकराई बस, ड्रायवर गिरफ्तार
कोलकाता। एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह जेट एयरवेज की बस अचानक अपना संतुलन खो बैठी और एयर इंडिया के प्लेन के इंजन से जा टकराई। ये घटना तब घटी, जब एयर इंडिया की घरेलू फ्लाइट कोलकाता से असम के सिलचर के लिए उड़ान भरने वाली थी।
विमान में यात्री भी सवार थे। जेट एयरवेज की बस विमान से टकराने के कारण इंजन को काफी नुकसान पहुंचा है लेकिन गनीमत ये रही कि इस दुर्घटना में विमान के यात्री सुरक्षित हैं। इस अप्रत्याशित घटना के बाद बस के ड्राइवर को गिरफ्तार करने उससे पूछताछ की जा रही है।