गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kejriwal fight against pollution, Odd Even again Delhi
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 सितम्बर 2019 (14:03 IST)

केजरीवाल की प्रदूषण के खिलाफ जंग, दिल्ली में फिर ऑड-ईवन

केजरीवाल की प्रदूषण के खिलाफ जंग, दिल्ली में फिर ऑड-ईवन - Kejriwal fight against pollution, Odd Even again Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर राजधानी में प्रदूषण के खिलाफ कमर कस ली है। एक बार फिर शहर में वाहनों के लिए ऑड-ईवन नियम लागू किया जाएगा। 
 
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक वाहनों के लिए एक बार फिर ऑड-ईवन का नियम लागू ‍किया जाएगा। ऑड वाले दिन ऑड नंबर वाले वाहन चलेंगे, जबकि ईवन वाले दिन ईवन नंबर के वाहन चलेंगे। केजरीवाल सरकार लोगों को प्रदूषण से बचाने के लिए मॉस्क भी बांटेगी।

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए 7 बिन्दु वाली कार्य योजना भी तैयार की है। इसके तहत छोटी दिवाली को दिल्ली सरकार बड़ा लेजर शो आयोजित करेगी। इस आयोजन में शामिल होने के लिए कोई फीस नहीं होगी।
धूल को नियंत्रित करने के लिए काम करेगी सरकार साथ ही कूड़ा जलाने पर भी रोक लगाई जाएगी। सरकार दिल्लीवासियों को पौधे लगाने के लिए भी प्रेरित करेगी साथ ही ज्यादा प्रदूषण वाले क्षेत्रों को भी चिन्हित किया जाएगा।