• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. IS hyderabad Module
Written By
Last Updated :हैदराबाद , मंगलवार, 12 जुलाई 2016 (17:17 IST)

आईएस के हैदराबाद मॉड्यूल का प्रमुख यासिर गिरफ्तार

IS
हैदराबाद। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को आतंकी गुट आईएस के हैदराबाद मॉड्यूल के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ पिछले माह किया था।
तेलंगाना खुफिया विभाग के सूत्रों ने बताया कि आईएस के हैदराबाद मॉड्यूल के प्रमुख यासिर नियामतुल्ला और उसके एक सहयोगी अताउल्ला रहमान को एनआईए ने यहां से गिरफ्तार किया है। रहमान मॉड्यूल के लिए धन जुटाता था। सूत्रों के अनुसार, इन लोगों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। 
 
गौरतलब है कि एनआईए ने 29 जून को शहर के पांच लोगों को एक आतंकी मॉड्यूल के साथ कथित संलिप्तता और बम हमलों  की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस आतंकी मॉड्यूल के आईएसआईएस से जुड़े होने का संदेह है।
 
गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम मोहम्मद इब्राहिम यजदानी उर्फ इब्बू, हबीब मोहम्मद उर्फ सर, मोहम्मद इलियास यजदानी,  अब्दुल्ला बिन अहमद अल अमूदी और मुजफ्फर हुसैन रिजवान हैं। (भाषा)