• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indore Marathon 2014,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 नवंबर 2014 (11:17 IST)

हेल्थ के लिए इंदौरियंस ने लगाई दौड़ : इंदौर मैराथन 2014

हेल्थ के लिए इंदौरियंस ने लगाई दौड़ : इंदौर मैराथन 2014 - Indore Marathon 2014,
हर कोई अपने सेहत के लिए दौड़ लगा रहा था। बच्चे से लेकर नौजवान और बुर्जुग पूरे जोश के साथ मैराथन में  दौड़ लगा रहे थे। यह नजारा था कैपिटल वाया द्वारा आयोजित 'इंदौर मैराथन 2014'  का। लोगों में स्वाथ्य के प्रति जागरूक करने के लिए 'रन फॉर योर सेल्फ' थीम पर इस मैराथन का आयोजन रविवार सुबह मंगल सिटी पार्किंग में किया गया।



3 किमी, 5 किमी और 10 किमी की कैटेगरी में इस मैराथन का आयो‍जन किया गया। रनर्स को कैपिटल वाया के सीईओ रोहित गाडिया ने झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। मैराथन में स्टू‍डेंट, कॉर्पोरेट्‍स सेक्टर के लोगों ने दौड़ में हिस्सा लिया था। स्वास्थ्य जागरूकता की थीम पर आयोजित इस मैराथन में वेबदुनिया डॉट कॉम ऑनलाइन पार्टनर के रूप में सहभागिता की।


सुबह 6:30 बजे शुरू हुई मैराथन विजय नगर चौराहा से होकर एमआर 9 और खालसा चौक तक गई। सेहत के प्रति जागरूक करने के लिए रनर्स बी हैप्पी, बी हेल्दी एंड लिव लांग जैसे मैसेजेस वाले पोस्टर्स लेकर दौड़े। मैराथन शुरू होने के पहले सेना के जवानों ने प्रतिभागियों को वार्मअप कराया। उन्होंने एरोबिम और जुम्मा की स्टेप्स भी करवाई।
अगले पन्ने पर, ये रहे विनर्स...

 मैराथन में 3 किलोमीटर में नितिन मुकाती विनर रहे। दूसरा स्थान पर अंशुमन नागर और तीसरा स्थान रोहित सिंह भगत को मिला। 5 किलोमीटर में नरेन्द्र सिंह ने विजेता रहे। दूसरे स्थान पर बद्री गौरांग और तीसरा स्थान अंकित कुमार ने प्राप्त किया।

10 किलोमीटर में विशाल चौहान ने पहला स्थान, सचिदानंद मालवीया दूसरे स्थान पर रहे जबकि अंतर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को कैपिटल वाया के डायरेक्टर संजय वैद्य, रिसर्च डायरेक्टर विवेक गुप्ता, डायरेक्टर अंशुल मानसिंह ने पुरस्कृत किया।