सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. In the case of Birbhum violence, Mamta Banerjee reached Bogtui village
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 मार्च 2022 (14:26 IST)

बीरभूम हिंसा : ममता पहुंचीं बोगतुई गांव, मृतकों के परिजनों से किया संवाद

बीरभूम हिंसा : ममता पहुंचीं बोगतुई गांव, मृतकों के परिजनों से किया संवाद - In the case of Birbhum violence, Mamta Banerjee reached Bogtui village
कोलकाता/रामपुरहाट। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बोगतुई गांव का दौरा किया, जहां इस सप्ताह के प्रारम्भ में 8 लोगों को कथित तौर पर जिंदा जलाकर मार दिया गया था। मुख्यमंत्री ने बोगतुई में मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात और बातचीत की।

 
बनर्जी हावड़ा के दुमुरजोला स्टेडियम से हेलीकॉप्टर से रवाना हुईं और गांव के निकट बनाए गए हेलीपैड पर उतरीं। इस बीच वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वे बोगतुई गांव गईं और वहां उन्होंने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने वहां मारे गए तृणमूल कांग्रेस के नेता भादू शेख के परिजनों से भी मुलाकात की। बनर्जी को व्यथा सुनाने के क्रम में मृतक नेता का एक संबंधी बेहोश होकर गिर पड़ा।
ये भी पढ़ें
जांच में खुलासा, बीरभूम में लोगों को जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया