रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Haryana farmer protest
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (09:30 IST)

हरियाणा में दर्दनाक हादसा, आंदोलनकारी महिला किसानों को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत

Haryana
झज्जर। हरियाणा के झज्जर जिले में किसान आंदोलन के लिए जा रही महिलाओं को एक ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में 3 बुजुर्गो की मौत, 3 की हालत गंभीर।
 
यह हादसा बहादुरगढ़ बाइपास फलाईओवर के नीचे झज्जर रोड पर हुआ है, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने आंदोलनकारी महिला किसानों को कुचल दिया। महिला किसान डिवाइडर पर बैठी हुई थीं। इस हादसे में 3 बुजुर्ग महिलाओं की मौत हो गई और 3 की हालत गंभीर है।
 
बताया जा रहा है कि आंदोलनकारी महिला किसान अब वापस घर जा रही थीं। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
 
पुलिस ने मृतक महिलाओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। वहीं, घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
ये भी पढ़ें
Indian Railways : त्योहारी सीजन में रेलवे का बड़ा फैसला, 3 महीने के लिए 20 ट्रेनें रद्द