मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Har har Mahadev APP
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (15:41 IST)

अश्लील साइट्स को ब्लॉक करेगा 'हर-हर महादेव' ऐप

अश्लील साइट्स को ब्लॉक करेगा 'हर-हर महादेव' ऐप - Har har Mahadev APP
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के 'इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' के एक न्यूरोलॉजिस्ट ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक ऐसा ऐप बनाया है जो पोर्न देखने वालों को हताश करेगा। यह ऐप इंटरनेट पर पोर्न सामग्री भेजने वाली साइट्स को ब्लॉक करेगी। 
 
इस ऐप का नाम 'हर-हर महादेव' रखा गया है। ऐप डाउनलोड करने के बाद जब भी यूजर इंटरनेट पर आपत्तिजनक वेबसाइट्स को खोलने की कोशिश करेगा तो खुद-ब-खुद धार्मिक गाने बजने लगेंगे। इस टीम ने वेबसाइट ब्लॉकर और इंटरनेट फिल्टरिंग सर्विसेज डेवेलप की हैं, ऐसे में कोई भी व्यक्ति एडल्ट साइट्स खुलने के डर के बगैर सुरक्षित तरीके से सर्फिंग कर सकेगा।
 
'हर-हर महादेव' ऐप करीब 3,800 आइडेंटिफाइड साइट्स को ब्लॉक कर सकता है। ऐप डेवेलप करने वाली टीम समय के साथ ऐसे अपडेट्स देगी, जो ज्यादा से ज्यादा अनचाही साइट्स को ब्लॉक के दायरे में लाएगी।