मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (16:08 IST)

श्रीधर की जगह भरने के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मंगाए

श्रीधर की जगह भरने के लिए बीसीसीआई ने आवेदन मंगाए - BCCI
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एमवी श्रीधर के पद छोड़ने के बाद रविवार को नए क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक के लिए आवेदन मंगाए हैं। आवेदक क्रिकेट विशेषज्ञ या फिर शीर्ष स्तर पर खेलने का वाला कोई पूर्व खिलाड़ी होना चाहिए।
 
श्रीधर पर अपने घरेलू संघ हैदराबाद का पदाधिकारी रहते हुए वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे थे जिसके कारण उन्होंने पिछले महीने अपना पद छोड़ दिया था। बीसीसीआई ने रविवार को महाप्रबंधक क्रिकेट संचालन पद के लिए आवेदन मंगाए। इस पद के लिए 23 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।
 
इस पद के लिए जो मुख्य योग्यता रखी गई है, वह 'खेल की अच्छी समझ या उच्च स्तर पर खेलने का अनुभव' है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ओजीक्यू ने 7 विदेशी कोचों के साथ करार किया