• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Gujrat constable recruitment exam cancles
Written By
Last Modified: अहमदाबाद , रविवार, 2 दिसंबर 2018 (16:55 IST)

गुजरात कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द, 8 लाख उम्मीदवारों की उम्मीदों पर फिरा पानी

गुजरात कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रद्द, 8 लाख उम्मीदवारों की उम्मीदों पर फिरा पानी - Gujrat constable recruitment exam cancles
अहमदाबाद। गुजरात पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पर्चा लीक होने के बाद रविवार को रद्द कर दी गई। परीक्षा शुरू होने से कुछ ही घंटे पहले ये फैसला लिया गया। 
 
अधिकारियों ने बताया कि करीब आठ लाख 75 हजार उम्मीदवारों को अपराह्न तीन बजे शुरू होने वाली परीक्षा में बैठना था। यह परीक्षा गुजरात के 2 हजार 440 केंद्र पर आयोजित की गई थी।
 
परीक्षा कराने वाली संस्था लोकरक्षक भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष विकास सहाय ने बताया कि पर्चा लीक होने की बात सामने आते ही कुछ घंटे पहले परीक्षा रद्द कर दी गई। 
 
सहाय ने कहा कि किसी ने मुझे जवाबों की एक सूची भेजी, जो परीक्षा के लिए तय किए गए सवालों के जवाब थे। यह स्पष्ट होने के बाद कि पर्चा लीक हो गया है, हमने परीक्षा रद्द कर दी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस टीम गठित की जाएगी।
 
सहाय ने कहा कि अभी हमें यह नहीं पता चला है कि पर्चा कहां से लीक हुआ। हमने हर जिले में पर्चा रखने की जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए थे और सुरक्षा गार्ड भी तैनात किए गए थे। परीक्षा रद्द होने पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार की आलोचना की।
 
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा, 'भाजपा सरकार गुजरात के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है जो बिना भ्रष्टाचार में शामिल हुये एक परीक्षा भी नहीं करा सकती।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
टोंक में सचिन पायलट का पलड़ा भारी, अकेले पड़े यूनुस खान