मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. groom's friend gave notice for not taking him to the procession
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 जून 2022 (16:26 IST)

शादी में बुलाने के बावजूद बारात में न ले जाने पर दूल्हे के दोस्त ने दिया नोटिस

शादी में बुलाने के बावजूद बारात में न ले जाने पर दूल्हे के दोस्त ने दिया नोटिस - groom's friend gave notice for not taking him to the procession
हरिद्वार (उत्तराखंड)। कार्ड देकर शादी में बुलाने के बावजूद बारात में न ले जाना एक दूल्हे को महंगा पड़ गया है। तब दोस्त ने दूल्हे को 50 लाख रुपए का कानूनी नोटिस भेजा है। सुनने में यह बात अजीब सी लगती है मगर यह सच है। मामला उत्तराखंड के हरिद्वार का है। रवि ने अपनी शादी का कार्ड अपने मित्र चंद्रशेखर को दिया। चंद्रशेखर शादी में शामिल होने पहुंचे लेकिन बारात पहले निकल गई।
 
चंद्रशेखर ने दूल्हे रवि से फोन पर बात भी की तो उसने अपनी गलती मानने के बजाय कहा कि बारात लेकर जा चुका हूं, अब वापस चले जाएं। मौके पर खड़े बारातियों ने शादी के कार्ड बांटने वाले दोस्त चंद्रशेखर को जमकर खरी-खोटी सुनाई। यह बात चंद्रशेखर के दिल पर लग गई और उसे मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी।
 
इस पर चंद्रशेखर ने अपने वकील अरुण भदौरिया से संपर्क किया और सलाह करके अधिवक्ता के माध्यम से दूल्हे रवि को नोटिस भेजकर 3 दिन के भीतर माफी मांगने और हर्जाने के तौर पर 50 लाख रुपए देने की मांग की है। ऐसा न होने पर कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी दी गई है।
ये भी पढ़ें
जुलाई 2022 महीने में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट...