सरकार चलाएगी सरकारी बसें
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि सरकार वैकल्पिक ईंधन पर चलने वाली डबल डेकर लक्जरी बस के जरिए सार्वजनिक परिवहन को नया रूप देने पर गौर कर रही है। इसका मकसद निजी वाहनों के उपयोग को कम करना है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि वोल्वो मेथेनॉल के जरिये बसों को चलानें के लिये तैयार है। इसका विनिर्माण आसानी से देश में हो सकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली-मुंबई गलियारा पर इलेक्ट्रिक ट्रकों तथा बसों को चलाने के लिये अलग लेन बनाने की योजना बना रही है। गडकरी ने उद्योग मंडल एसोचैम के एक कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में कहा कि दिल्ली-मुंबई, दिल्ली जयपुर और दिल्ली-लुधियाना जैसे लिंक शहरों में डबल डेकर लग्जरी बसें चलाने की योजना है। ये बसें एयर कंडीशनर होंगी। इसमें परिचालिकाएं होंगी और मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि शुल्क काफी कम और मौजूदा स्तर से कम होंगे। ये बसें वैकल्पिक ईंधन पर चलेंगी।
मंत्री ने कहा कि ये बसें वैकल्पिक ईंधन मेथेनॉल, एथेनॉल या बिजली पर चलेंगी क्योंकि सरकार की स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने की नीति और प्राथमिकता है। इसका मकसद देश के सात लाख करोड़ रुपये के आयात बिल में कमी लाना है।
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद निजी वाहनों के उपयोग में कमी लाना है। जिस तरीके से निजी वाहनों की संख्या बढ़ रही है, हमें हर तीन साल में एक लेन बनाने की जरूरत है। इस पर काफी लागत आएगी। हमें लोगों को वाहन खरीदने को लेकर हतोत्साहित करना है और सार्वजनिक परिवहन को सुधारना है। (भाषा)