• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Forth phase voting in West Bengal
Written By
Last Updated :कोलकाता , सोमवार, 25 अप्रैल 2016 (12:27 IST)

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान

पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान - Forth phase voting in West Bengal
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हुआ। इस चरण में 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान से जुड़ी हर जानकारी...
 
* सुबह नौ बजे तक उत्तरी 24 परगना जिले में 22.63 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले और हावड़ा जिले में इस अवधि में 20.34 प्रतिशत वोट पड़े।
* सुबह 9 बजे तक 22 फीसदी मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल।

* उत्तरी 24 परगना, विधाननगर और हावड़ा जिले में सभी 49 सीटों के लिए कुल 1.08 करोड़ मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग करेंगे।
* सुबह सात बजे से चल रहा है करीब 12,500 मतदान केन्द्रों पर मतदान।
* चौथे चरण के चुनावों में अमित मित्रा, पुर्णेन्दु बसु, चन्द्रिमा भट्टाचार्य, ब्रत्य बसु, ज्योतिप्रिय मलिक और अरूप राय जैसे तृणमूल के कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा।
* इस चरण में 345 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं जिसमें से केवल 40 उम्मीदवार महिलाएं हैं।
* चुनाव के तीसरे चरण में हिंसक घटनाओं की रपटें आने के बाद चुनाव आयोग ने इस चरण के लिए सुरक्षा के जबरदस्त बंदोबस्त किए हैं। तीसरे चरण में हुई हिंसक घटना में माकपा के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी।
* स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए केन्द्रीय सशस्त्र बलों सहित कुल मिलाकर 90,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।